कॉन्ट्रेक्टर्स वेलफयर सोसायटी ने सांसद व विधायक को ज्ञापन सौंपकर मांगो को पूरा करने की मांग की

नैनीताल l कॉन्ट्रेक्टर्स वेलफयर सोसायटी ने सांसद अजय भट्ट व विधायक सरिता आर्या को ज्ञापन सौंपकर उनकी विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने की मांग की l उन्होंने कहा कि लोनिवि द्वारा वर्तमान में ठेकेदारों के पंजीकरण की प्रकिया को जटिल बना दिया गया है। जिस कारण स्थानीय ठेकेदार अपना पंजीकरण नहीं करा पा रहे हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया की पूर्व की तरह सरल किया जाय। उत्तराखण्ड की परिस्थिति को देखते हुए बड़े टेण्डरों को विभाजित कर छोटे-छोटे जॉब बनाकर टेण्डर लगाये जाये ताकि यहाँ के ठेकेदारों को भी कार्य मिल सकें। ठेकेदारों द्वारा रायल्टी मामले पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त की जा रही है, निर्माण साम्रगी पर 7 रू0 प्रति कुन्टल पर 7 रू० अतिरिक्त रायल्टी 25 प्रतिशत डी० एम० एफ० 10 प्रतिशत एवं 2 प्रतिशत स्टाम्प डयूटी लगा दी गई है, ठेकेदारों से 308 रू० प्रति कुन्टल रायल्टी ली जा रही है। जो कि उचित प्रतीत नहीं होता है रायल्टी की दर को पूर्ववत रखा जाय। ठेकेदारों को भवन निर्माण में पहले पर्वतीय क्षेत्रों में मैदानी क्षेत्रों से 12.5 प्रतिशत अतिरिक्त इनटैक्स दिया जाता था। जिसे समाप्त कर दिया गया है। जबकि मैदानी व पर्वतीय क्षेत्रों में काफी अन्तर होता है। अतः निवेदन है कि इनटैक्स को पूर्व की भाँति दिया जाय। ठेकेदारों के लम्बित भुगतान व एच० आर० का भुगतान शीघ्र किया जाय। विभागों में वर्तमान में जे० ई० व कार्यालय स्टॉफ की कमी होने के कारण ठेकेदारों के भुगतान होने में समय लगता है जिससे कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पाते हैं। कई बार आंदोलन करने के बाद भी उनकी मांगे पूरी नहीं हो पा रही है l सांसद अजय भट ने समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया l सांसद अजय भट्ट को दिए गए ज्ञापन मे अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मेहरा व सचिव ललित बरगली आदि के हस्ताक्षर थे l

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement