आपत्ति निस्तारण हेतु समिति की बैठक आयोजित की गयी।

नैनीताल l सचिव, पंचायतीराज, उत्तराखण्ड शासन एवं निदेशक पंचायतीराज उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार ग्राम पंचायतों मे प्रस्तावित पुनर्गठन प्रस्तावों का ग्रा0पं0 / परिसीमन / पुनर्गठन / 2024-25 दिनॉक 13 अगस्त 2024 द्वारा अन्तिम प्रकाशन करते हुये 14 से 16 अगस्त तक आपत्तियां आमंत्रित की गयी थी। आपत्ति निस्तारण हेतु समिति की 20 अगस्त को बैठक आयोजित की गयी।
इसी क्रम जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 08 आपत्ति प्राप्त हुयी, जिनमें 03 आपत्तियों को निरस्त करते हुये 05 आपत्तियों पर विचार करने के उपरांत स्वीकृत की गयी। जिनका निस्तारण कर ग्राम पंचायतें पुनर्गठित की गयी। बताया कि ग्राम पंचायत कालाढूंगी बन्दोबस्ती के नगर पालिका कालाढूंगी में आंशिक भाग सम्मिलित होने के फलस्वरूप अनन्तिम प्रकाशन में ग्राम पंचायत कालाढूंगी बन्दोबस्ती के राजस्व ग्राम चाँदनी चौक एवं झलुवाजाला बन्दोबस्ती को ग्राम पंचायत देवलचौड मे सम्मिलित कर देवलचौड ग्राम पंचायत को पुनर्गठन किया गया था। राजस्व ग्राम छोराजाली को ग्राम पंचायत पूरनपुर में सम्मिलित कर पूरनपुर ग्राम पंचायत का पुनर्गठन किया गया था। अन्तिम प्रकाशन मे आपत्ति आमंत्रित की गयी। समिति द्वारा आपत्ति की सुनवाई की गयी। आपत्तिकर्ताओं द्वारा राजस्व ग्राम छोराजाली को ग्राम पंचायत पूरनपुर मे मिलाये जाने पर आपत्ति, भौगोलिक दृष्टि, सुविधाओं के दृष्टिगत राजस्व ग्राम छोराजाल को ग्राम पंचायत गुलजापुर बंकी में सम्मिलित करने की मांग की गयी। समिति द्वारा जनसुविधाओं, भौगोलिक निकटता के दृष्टिगत राजस्व ग्राम छोराजाली को ग्राम पंचायत पूरनपुर के स्थान पर गुलजारपुर बंकी मे सम्मिलित करने की संस्तुति की गयी। प्रधान ग्राम पंचायत बैडापोखरा एवं अन्य ग्रामवासियों द्वारा बैडापोखरा को विभाजित करने पर आपत्ति कर मेजरनामा प्रस्तुत किया गया है एवं ग्राम पंचायत बैडापोखरा को विभाजित कर पुनर्गठन करने पर आपत्ति की गयी। समिति ने आपत्ति का परीक्षण किया और पाया कि अधिसंख्य ग्रामवासियों की ग्राम पंचायत बैडापोखरा को विभाजित कर नई ग्राम पंचायत बजवालपुर बनाये जाने में सहमति नहीं है।
सुनवाई के दौरान उपस्थित आपत्तिकर्ताओं द्वारा दिये गये सुझाव और सहमति के अनुसार सम्यक विचारोपरान्त समिति ने ग्रामवासियों द्वारा मेजरनामा प्रस्तुत कर ग्राम पंचायत बैडापोखरा को विभाजित करने पर असहमति व्यक्त की गयी है ।
खण्ड विकास अधिकारी रामनगर से प्राप्त प्रस्ताव एवं ऑख्या के आधार पर राजस्व ग्राम लोकमानपुर चौपडा (जनसंख्या 91 ) को ग्राम पंचायत उदयपुरी चौपड़ा (जनसंख्या 2957) में सम्मिलित कर पुनर्गठन कर अनन्तिम प्रकाशन किया गया। ग्राम प्रधान उदयपुरी चौपडा पुरूषोत्तम सिह एवं अन्य ग्रामवासियों ने अनन्तिम प्रकाशन पर आपत्ति लिखित मे प्रस्तुत की तथा अवगत कराया गया कि पूर्व में वर्ष 2014 मे उदयपुरी चौपडा की जनसंख्या अधिक होने के कारण उदयपुरी चौपडा से दुल्हेपुरी पृथक कर दुल्हेपुरी अलग ग्राम पंचायत गठित की गयी थी। वर्तमान में भी उदयपुरी चौ जनसंख्या (2957) अत्यधिक होने के कारण राजस्व ग्राम लोकमानुपर चौपडा को उदयपुरी चौपडा में सम्मिलित नही किया जाये। ग्राम प्रधान उदयपुरी चौपड़ा एवं लोकमानपुर चौपडा के अन्य ग्रामवासियों के मेजरनामे जिसमें लोकमानुपर चौपडा को दयारामपुर टांण्डा मे ही रखने हेतु सहमति है औचित्य पूर्ण है। ग्राम पंचायत उदयपुरी चौपड़ा (जनसंख्या- 2957) एवं लोकमानपुर चौपडा (जनसंख्या 91) को मिलाकर ग्राम पंचायत उदयपुरी चौपडा की कुल जनसंख्या 3048 हो जाती है तथा दयारामपुर टांडा की जनसंख्या 1011 रह जाती है। अतः सम्यक विचारोपरान्त जनसंख्या में अत्यधिक असमानता तथा ग्राम पंचायत उदयपुरी चौपडा एवं राजस्व ग्राम लोकमानपुर चौपडा की अधिसंख्य निवासियों की लोकमानुपर चौपडा को उदयपुरी चौपडा मे जोडे जाने पर आपत्ति एवं असहमति के आधार पर ग्राम पंचायत दयारामपुर टाण्डा की अनन्तिम प्रकाशन से पूर्व की स्थिति यथावत रखी जाती है। आपत्तिकर्ता विरेन्द्र द्वारा वर्ष 2018 मे थपलियामेहरागॉव के नगर पालिका भीमताल मे सम्मिलित होने के पश्चात थपलियामेहरागॉव के अवशेष भाग को हरिनगर जंगलियागाँव में सम्मिलित करने पर आपत्ति और मांग की गयी है कि थपलिया मेहरागॉव को नगर पालिका भीमताल या अन्य किसी ग्राम पंचातय मे मिला दिया जाये। समस्त पहलुओं एवं अभिलेखों का परीक्षण करने के पश्चात् सम्यक विचारोपरान्त आपत्ति पर विचार किया गया तथा हरिनगर जंगलियागॉव की वर्तमान स्थिति की यथावत रखते हुये आपत्ति निस्तारित की गयी। बताया कि अन्तिम पुनर्गठन प्रारूप को समस्त विकास खण्ड कार्यालय जनपद नैनीताल, कार्यालय जिला पंचायत नैनीताल, कार्यालय जिला पंचायतराज अधिकारी नैनीताल, विकास भवन भीमताल एवं जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल के सूचना पटों पर चस्पा किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement