बच्चों को रचनात्मक बनाती हैं नाट्य कार्यशाला : जहूर, नैनीताल में बाल नाट्य कार्यशाला शुरू

नैनीताल l युवा पीढ़ी को रंगकर्म से जोड़ते हुए रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से युगमंच एवं शारदा संघ के संयुक्त तत्वावधान में बाल नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला के शुभारंभ पर उपस्थित बच्चों अभिभावकों एवं प्रशिक्षकों को सम्मानित करते हुए संगीत नाटक अकादमी से राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ रंगकर्मी जहूर आलम ने कहा कि आज जब अधिकांश बच्चे मोबाइल से चिपके हैं तो ऐसे में मोबाइल की आभासी दुनिया से हटकर ऐसे प्रयास बच्चों में रचनात्मकता का विकास करने मे काफी मददगार होते हैं। वरिष्ठ रंगकर्मी एवं संगीतज्ञ नवीन बेगाना ने कहा कि पिछले कई वर्षों से सैकड़ों बच्चों ने बाल नाट्य कार्यशालाओं का लाभ उठाया है।सोशल मीडिया के चर्चित कलाकार कौशल साह ने बच्चों से कार्यशाला में खुलकर भाग लेने का आह्वान किया। युगमंच के युवा सचिव एवं रंगकर्मी शिक्षक मनोज कुमार मनु ने बच्चों को अच्छे कलाकार बनने के लिए शुभकामनाएं उद्घाटन सत्र में केंद्रीय संचार ब्यूरो के निदेशक नीरज भट्ट ने बच्चों हेतु किये जा रहे इस प्रयास हेतु बधाई देते हुए इसे आने वाले कलाकारों की पहली सीढ़ि बताते हुए बधाई दी। कार्यशाला निर्देशक अनिल कुमार ने पहले दिन वॉक एंड टॉक गतिविधियां कराते हुए बच्चों के आपसी परिचय सत्र का रोचक आयोजन किया।उद्धाटन सत्र पर रंगकर्मी शिक्षक डॉo हिमांशु पांडे ने बच्चों को संबोधित करते हुए व्यक्तित्व विकास हेतु नाट्य कार्यशाला को मील का पत्थर बताते हुए इस अवसर का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक सक्रिय प्रतिभाग का आह्वान किया।
कार्यशाला के आयोजन में डी एस बी परिसर में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर दीपशिखा, सी आर एस टी प्रायमरी विंग की शिक्षिका मानी बंगारी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगड़ की रचनात्मक शिक्षिका दीपा पांडे, सहित रफत आलम, दीपक सहदेव, संजय कुमार, अदिति खुराना, मदन मेहरा, मोहित सनवाल, मिथिलेश पांडे आदि द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।







