वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर नैनीताल की छात्रा अमनदीप कौर ने उत्तीर्ण की जे आर एफ की परीक्षा।

नैनीताल l वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर नैनीताल की छात्रा अमनदीप कौर ने उत्तीर्ण की जे आर एफ की परीक्षा। अमनदीप ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा को अपने पहले ही प्रयास में पास किया है। अमनदीप की इस उपलब्धि पर संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी, डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार डॉ.ममता जोशी, डॉ. विनोद जोशी, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. निधि वर्मा साह, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. तेजप्रकाश, डॉ. पूजा जोशी पालीवाल, डॉ. अंकिता आर्या, डॉ. गौतम रावत, रितिशा शर्मा, सूबिया नाज, पंकज भट्ट, चंदन जलाल, हिमांशु बिष्ट, घनश्याम पालीवाल, बिशन कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त किया तथा बधाई एवम शुभकामनाएं दी। अमनदीप की सफलता पर कूटा एवं यूटा अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी नए बधाई एवं शुभकामनाए दी हैं
Advertisement



Advertisement