आबकारी ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान

नैनीताल। आबकारी आयुक्त व जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया। अभियान के तहत गुज्जर खता और अर्जुननाला के जंगलों में भट्टी तोड़ी और मालधन के तुमड़िया डैम के किनारे अवैध भट्टी तोड़ी गई। मौके पर कुल 06 भट्टी और शराब खाम बनाने वाले सभी उपकरण, 15 हजार किलो लहन मौके पर ही नष्ट किया गया। टीम ने मौके पर एक रबर ट्यूब में लगभग 30 लीटर शराब खाम बरामद कर अज्ञात तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 मे अभियोग पंजीकृत किया। इस दौरान टीम में आबकारी निरीक्षक रामनगर उमेश पाल, आबकारी निरीक्षक जनपद प्रवर्तन रुचिका कांडपाल, उप निकीक्षक हीरा वल्लभ भट्ट व कैलाश जोशी मौजूद थे।

Advertisement