11वीं उत्तराखंड स्टेट रैंकिंग बिलियर्ड एवं स्नूकर चैंपियनशिप 2024 का आयोजन देहरादून क्लब मैं शुरू

Advertisement

देहरादून l देवभूमि बिलियर्ड एवं स्नूकर एसोसिएशन द्वारा विट्टोरे By एजीवी 11वीं उत्तराखंड स्टेट रैंकिंग बिलियर्ड एवं स्नूकर चैंपियनशिप 2024 का अयोजन देहरादून क्लब में किया जा रहा है l

आज के नतीजे:

देहरादून के सिद्धार्थ त्रिवेदी ने अनिल सागर को 3-0 से हरा दिया देहरादून के चिराग बहल ने देहरादून के जय इंदर सिंह को 3-0 से हरायादेहरादून के अंगद घई ने देहरादून के ऋषि शर्मा को 3-0 से हराया देहरादून के विवेक साहनी ने देहरादून के गौरव जुयाल को 3-0 से हराया देहरादून के चिराग बहल ने विकास नगर के पीयूष छेत्री को 3-0 से हराया देहरादून के अंकित बत्रा ने देहरादून के साहिल लूथरा को मुश्किल मैच में 3-2 से हरा दिया देहरादून के अनुभव सिंह ने हरिद्वार के प्रीतम सिंह को 3-1 से हरा दिया अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें: देवभूमि बिलियर्ड और स्नूकर एसोसिएशन फ़ोन: +91-8899147147

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement