11वीं उत्तराखंड स्टेट रैंकिंग बिलियर्ड एवं स्नूकर चैंपियनशिप 2024 का आयोजन देहरादून क्लब मैं प्रतियोगिता जारी रही
देहरादून l देवभूमि बिलियर्ड एवं स्नूकर एसोसिएशन द्वारा विट्टोरे By एजीवी 11वीं उत्तराखंड स्टेट रैंकिंग बिलियर्ड एवं स्नूकर चैंपियनशिप 2024 का आयोजन देहरादून क्लब में किया जा रहा है | कल दूसरे दिन बिलियर्ड्स और स्नूकर के मुक़ाबले खेले गए | बिलियर्ड्स के सेमिफाइनल मुक़ाबले देहरादून के चिराग बहल ने रोमांचक मुक़ाबले में गत विजेता देहरादून के सिद्धार्थ त्रिवेदी को 3-0 से शिकस्त दी और फाइनल में प्रवेश किया| देहरादून के अंगद घई ने दूसरे सेमीफइनल में देहरादून के विवेक साहनी को 3-0 से हराया और फाइनल में जगह बनायीं जहां उनका मुक़ाबला चिराग बहल से होगा | स्नूकर प्रतियोगिता के मुक़ाबलों के नतीजे देहरादून के हितेंद्र मल्ला ने देहरादून के करन थपलियाल को ज़बरदस्त मुक़ाबले में 3-2 से परास्त किया देहरादून के आलोक अनेजा ने सेलाकुई के ऋषि राज को 3-0 से हराया देहरादून के उपेन थापा ने अमन नागपाल को ३-० से हराया देहरादून के अंगद घई ने देहरादून के अरविन्द पंचभैया को 3-0 से हराया |