11वीं उत्तराखंड स्टेट रैंकिंग बिलियर्ड एवं स्नूकर चैंपियनशिप 2024 प्रतियोगिता जारी

देहरादून l देवभूमि बिलियर्ड एवं स्नूकर एसोसिएशन द्वारा विट्टोरे By एजीवी 11वीं उत्तराखंड स्टेट रैंकिंग बिलियर्ड एवं स्नूकर चैंपियनशिप 2024 का आयोजन देहरादून क्लब में किया जा रहा है | देहरादून के अंगद घई ने एक कठिन मुकाबले में देहरादून के चिराग बहल को 4-1 से हराकर उत्तराखंड राज्य बिलियर्ड्स का विट्टोरे एजीवी खिताब अपने नाम किया स्नूकर के अन्य परिणाम: रामनगर के शैलेन्द्र डंगवाल ने देहरादून के रितिक ऋषि को 3-1 से हराया देहरादून के विवेक नौटियाल ने राम नगर के करण भंडारी को 3-0 से परास्त किया खटीमा के पवन कन्याल ने देहरादून के विकास कंडारी को 3-0 से हराया देहरादून के आलोक अनेजा ने सितारगंज के अंकित बजाज को 3-2 से हराया देहरादून के आसिम अहमद ने देहरादून के सागर ग्रोवर को 3-0 (w/o) से हरा दिया देहरादून के अभिषेक राणा ने देहरादून के चिराग बहल ko 3-2 से हराया

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) नैनीताल वंदना ने जिले में हो रही बारिश एवं मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए ह
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement