हरा पेड़ काटने पर युवक के औजार जब्त, चालानी कार्रवाई के बाद छोड़ा
नैनीताल। नैनीताल के बारा पत्थर नारायण नगर क्षेत्र में युवक को कच्चे पेड़ पर आरी चलाना महंगा पड़ गया। वन विभाग की ओर से युवक के औजार जब्त कर चलानी कार्रवाई की है। साथ ही शपथ पत्र लेने के बाद युवक को हिदायत देकर छोड़ा गया है।बता दें कि क्रिसमस व थर्टीफस्ट में पर्यटकों की आमद देखते हुए वन विभाग की ओर से टीम बनाकर क्षेत्र में गश्त कराई जा रही है। बुधवार को टीम की ओर से बारा पत्थर क्षेत्र से नारायण नगर के बीच गश्त की गई। इस दौरान टीम को जंगल में आरी चलने की आवाज आई। टीम ने जंगल में जाकर देखा तो एक युवक आरी से बांज का पेड़ काट रहा था। टीम ने युवक को मय कुल्हाड़ी व आरी समेत पकड़ लिया। वन क्षेत्राधिकारी त्रिलोक बोरा ने बताया कि नारायण नगर निवासी शुभम कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके औजार जब्त कर लिए गए हैं। साथ ही उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई कर शपथ पत्र लेकर हिदायत देते हुए छोड़ दिया है।