विषय : कोलकत्ता महिला डॉक्टर रेप मर्डर के विषय में डॉक्टरों की हड़ताल तथा रैली में साथ और समर्थन

नैनीताल l माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल (रजि) उक्त विषय डॉक्टर्स के द्वारा निकाले जाने वाली 17 अगस्त की रैली में शामिल होगा साथ ही हड़ताल में जाने के निर्णय का समर्थन करता है और डॉक्टर्स की भावनाओं का आदर करने के साथ ही इस निर्मम प्रकरण की निंदा करता है और केंद्रीय सरकार से माँग करता है की ऐसे मामलों में पर निश्चित समय के अनुसार कैपिटल पनिशमेंट दिया जाना चाहिए। साथ ही सभी व्यापारी भाइयों से आग्रह है इस रैली में डॉक्टर्स के समर्थन में अपने अपने व्यवसाय से समय निकाल अवश्य साथ खड़े हों।

यह भी पढ़ें 👉  दंपति टीका के अवसर पर सरोवर नगरी नैनीताल में गत वर्ष से विशेष बैठ होली की परम्परा पुनः प्रारंभ, नैना मंदिर के दशावतार हाल में बैठे होल्यार और होली प्रेमी

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement