आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस कलेक्टिव समूह नैनीताल द्वारा अपने वार्षिक कैलेंडर के कार्यक्रमों की श्रृंखला अनुसार वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

नैनीताल l आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस कलेक्टिव समूह नैनीताल द्वारा अपने वार्षिक कैलेंडर के कार्यक्रमों की श्रृंखला अनुसार वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।यह कार्यक्रम नैनीताल के समीप गैठिया गांव में किया गया।इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में समूह द्वारा लगभग चार सौ वृक्ष रोपित किए गए। वृक्षों में प्रमुख रूप से फलदार वृक्ष अमरूद ,हरड़ आडू खुमानी,कागजी नींबू ,बड़ा नींबू , माल्टा, की प्रजातियां लगाई गई। वृक्ष गांव के लोगो, ग्रामप्रधान जी अमित आर्या एवम समूह के सदस्यो द्वारा रोपित किए गए ।कार्यक्रम को सफल बनाने में समूह के सदस्यों रेशमा टंडन ,कविता गंगोला,सुनीता वर्मा ,,ज्योति मेहरा,प्रेमलता, संगीता शाह , सिम्मी अरोरा,, मंजू नेगी ,सोनी अरोरा, पूजा शाही, बीना शर्मा, ,, पूजा मल्होत्रा, श्वेता अरोरा,वंदना,कामना कंबोज, किरण टंडन , कविता जोशी, शिखा शाह, मंजू बिष्ट सिंह,कविता सनवाल,रीना सामंत,उमा कांडपाल ,निम्मी कीर, रमा तिवारी, ,मधु बिष्ट मंजू सनवाल , बिमला काफल्टया संध्या तिवारी ,,नेहा डालाकोटी, सोमा शाह जी का एवम् ग्रामप्रधान श्री अमित आर्या जी का विशेष योगदान रहा।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad
Advertisement