आनंदशाला में दूसरे दिन योग एवं पौराणिक खेल सिखाये

शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में दिनांक 29 मई से 22 जून 2025 तक सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं हेतु व्यक्तित्व विकास के लिए आनंदशाला शिविर (समर कैंप) का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला देहरादून में शुरू किया गया,
आज शिविर के दूसरे दिन में शाखा दर्शन, महापुरूषों के जीवन विषय पर बौद्धिक, योग, खेल आदि का प्रशिक्षण दिया गया, दिनांक- 2 से 4 जून तक ध्यान, 7 जून को दून मेडिकल कालेज एवं होस्पिटल के डा. एम.के. पंत एवं साथियों द्वारा सीपीआर का प्रशिक्षण दिया जायेगा,
संवाद सत्र में स्वामी चन्द्रा ने रामाय़ण के पात्रों एवं उनके चरित्र पर चर्चा की, आरएसएस केशव नगर के प्रचार प्रमुख ज्ञानेश जी का बौद्धिक रहा तथा नगर सह कार्यवाह संजय थापा, नगर शारीरिक प्रमुख विजय धूसिया, वरिष्ठ स्वयंसेवक गोविंद गोसाई ने खेल, आसन, युद्ध एवं योग का प्रशिक्षण दिया.







