सफ़ाई कर्मचारी आयोग के सदस्य हर्ष रत्नाकर ने नैनीताल पालिका में की बैठक

नैनीताल। सफ़ाई कर्मचारी आयोग के सदस्य हर्ष रत्नाकर ने सोमवार को नगर पालिका के सफ़ाई कर्मचारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।जिसमें सफ़ाई कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।
बैठक के दौरान, कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों का एक पत्र आयोग के सदस्य को सौंपा।
संविदा सफ़ाई कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें वेतन समय पर नहीं मिल पा रहा है। इस विषय पर आयोग के सदस्य ने पालिका अधिशासी अधिकारी को आदेश दिया है कि संविदा कर्मचारियों को 18 अगस्त तक पूरा वेतन जारी किया जाए। साथ ही कर्मचारियों ने मांग की है कि मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को उचित लाभ दिया जाए, सफ़ाई कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी, कर्मचारियों का सामूहिक बीमा की व्यवस्था, पेंशन का समय पर भुगतान, कर्मचारियों को भूमि का मालिकाना हक़,
पांच वर्षों के बाद कर्मचारियों का नियमितिकरण आदि की मॉंग की।कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें
पांच वर्षों से वर्दी नहीं दी गई है, जो कि कर्मचारियों की ओर से उठाए गए एक अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे के रूप में सामने आया। आयोग के सदस्य हर्ष रत्नाकर ने इन मुद्दों को गंभीरता से लेते कर्मचारियों को जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान पालिका प्रशासक केएन गोस्वामी, ईओ पूजा चन्द्रा,अपर ज़िलाधिकारी शिव चरण, तहसीलदार मनीषा मकराना, कोतवाल हरपाल सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement