डीएसबी परिसर में धूमधाम से मनाया गया अंतरिक्ष दिवस
नैनीताल l प्रथम अंतरिक्ष दिवस पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में बड़े स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l चन्द्र के स्पर्श से जीवन की अनुभूति-भारत की अंतरिक्ष गाथा थीम पर आयोजित रसायन विज्ञान विभाग में भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ l कार्यक्रम का संचालन एमएससी तृतीय सेमस्टर के समस्त छात्र-छात्राओं विशेष तुबा मिर्जा, विशाल कफ़लिया, तनीषा भट्ट ने किया l डीन साइंस प्रोफेसर चित्रा पांडे ने चंद्रयान 3 की सफलता के पीछे इसरो की मेहनत, रणनीति और परिणामों के बारे में शिक्षार्थियों को समझाया. उन्होंने बताया कि समाज के बहुत से आयामों और मनुष्य के जीवन को सुगम बनाने के पीछे इसरो की महत्वपूर्ण भूमिका है. स्वास्थ्य, ऑटोमोबाइल, संचार आदि में प्रयोग हो रही लगभग 78 से ज़्यादा तकनीक को इसरो ट्रांसफर कर चुका है. इस सभी वैज्ञानिकों को हम नमन करते हैं और हमें गर्व है कि भारत आज सभी क्षेत्रों में ऊंचाइयों को छू रहा है l वीसी प्रो दीवान एस रावत के नेतृत्व में कैंपस में ऐसे ही और भी कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है l कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो. सुची बिष्ट, डायरेक्टर प्लानिंग एंड डेवलपमेंट रहीं. प्रो सीमा पांडे, डॉ. हरिप्रिया पाठक, डॉ. दीपशिखा जोशी ने निर्णायक की भूमिका निभाई.
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एमएएससी की भावना त्रिपाठी, दूसरा स्थान बीएससी थर्ड के मोहित पांडे और तीसरा स्थान बीएससी फिफ्थ की श्वेता पंत को मिला.पोस्टर में सुमन कोली एमएए ड्राइंग प्रथम, सोनिया चौहान दूसरे व अंजलि रौतेला, अमीषा व किरन तीसरे स्थान पर रहे ये सभी छात्रायें भी ड्राइंग विभाग से थी.
एमएएससी, बीएससी, बीसीए, एमए, बीए व अन्य विभागों के छात्र-छात्राओं ने आयोजन में प्रतिभाग किया.
कार्यक्रम में प्रो. गीता तिवारी, प्रो. सहराज अली, डॉ. सुहेल जावेद, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. महेश चंद्र आर्या, डॉ. मनोज धूनी, डॉ. गिरीश खर्कवाल, आंचल अनेजा, डॉ. आकांक्षा रानी मौजूद रहे. प्रो. अली ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया l