गायक नरेंद्र कुमार का नीब करौरी महाराज को समर्पित भजन चरणवंदनम आज होगा लॉन्च

नैनीताल: गायक नरेंद्र कुमार ने बाबा नीब करौरी बाबा को समर्पित भजन चरणवंदनम आज लॉन्च होगा। नरेंद्र कुमार हर वर्ष 15 जून को बाबा पर भजन प्रस्तुत करते है। वह बाबा नीम करौरी के अलावा कुमाऊनी समेत हिंदी मे दर्जनों गीत गा चुके हैं। नैनीताल निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि वह हनुमान जी के साथ बाबा के भक्त रहे हैं। उनके प्रति समर्पण की भावना शुरू से रही है और इस बार चरणवंदनम नाम से भजन तैयार किया है। भक्तिभाव के साथ बाबा के अनुयायियों को यह भजन अवश्य पसंद आएगा। बाबा नीम करौरी पर आधा दर्जन से अधिक भजन गा चुके हैं और वह कुमाऊनी देवी देवताओं पर आधारित भजन भी गा चुके हैं। कोविड लॉक डाउन के दौरान जागरूकता पर आधारित गीत भी लोगों ने खूब पसंद किया। इसके साथ ही हिंदी फिल्मी गीतों की गायिकी की लंबी फेहरिस्त रही है। नरेंद्र कुमार खुद गंभीर प्रकृति के हैं और प्रत्येक गायिकी में गंभीरता का दर्द झलकता है। जिस कारण उनके गीतों को बेपनाह पसंद किया जाता है। नरेंद्र के नए भजन को संगीत शब्बीर अहमद ने दिया है, ज्योति सक्सेना और रिकॉर्डिंग व संपादन नवल सक्सेना ने किया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  श्री राम सेवक सभा द्वारा आज नैना पीक रेंज में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया। एक पेड़ मां के नाम तथा हरेला महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत देवदार के 100 पौधे लगाए गए ।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement