बाजार में जीप दौड़ने वाले की पहचान की, वाहन होगा सीज


नैनीताल। मल्लीताल बाजार में देर रात अराजक तत्वों की ओर से जीप दौड़ाने का मामला सामने आ रहा है। वीडियो वायरल होने पर लोगों से उक्त व्य​क्ति पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से जीप व स्वामी की पहचान कर ली है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कोई व्य​क्ति जीप इंद्रा मार्केंट में भगाते नजर आ र​हा है। इस दौरान आगे सीढ़ीयां आने पर भी व्य​क्ति ने जीप नहीं रोकी और सीढ़ी के ऊपर ही जीप दौड़ा दी। लोगों ने प्रतिबं​धित क्षेत्र में इस तरह वाहन दौड़ाए जाने पर आप​त्ति जताई है। लोगों की ओर से उक्त व्य​क्ति पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि मामले से सीसीटीवी की मदद से वाहन स्वामी का पता लगा लिया है। बताया कि वाहन स्वामी को गाड़ी समेत कोतवाली बुला लिया गया है। बताया कि युवक के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज किया जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कृषि विज्ञान केन्द्र, ज्योलीकोट द्वारा को आंगनबाड़ी केन्द्र भल्यूटी ज्योलीकोट में पोषण पखवाड़े के अंतर्गत गर्भवती एवं धात्री माताओं को पोषक आहार बनाये जाने की विभिन्न विधियों के बारे में जानकारी दी गयीं
Ad Ad Ad
Advertisement