प्रो. तिवारी एशिया के सर्वश्रेष्ठ 50 वैज्ञानिकों में हुए शामिल मुंबई की संस्था ने किया सम्मानित
नैनीताल::::: कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के शोध व प्रसार निदेशक प्रो.ललित तिवारी को वनस्पति विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मुंबई की एजुकेशन एकस्यो रिसर्च एवम ब्रांडिंग कंपनी द्वारा एशिया के श्रेष्ठ 50 वैज्ञानिकों मे एकेडेममिक एवम रिसर्चर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। प्रो. तिवारी को ऑनलाइन माध्यम से विशिष्ठता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जिसमे आर बी सिंह निदेशक मार्केटिंग एवम ब्रांडिंग के हस्ताक्षर उपलब्ध रहे। प्रो. तिवारी वनस्पति विज्ञान विभाग डी एस बी परिसर नैनीताल में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत होने के साथ साथ कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष भी हैं उनके 150से अधिक शोधपत्र प्रकाशित,100पॉपुलर लेख सहित एक दर्जन पुस्तकें प्रकाशित है तथा 33शोधार्थियों ने उनके निर्देशन में शोध किया है जो विभिन्न उच्च पदों पर कार्यरत हैं। बता दे कि प्रो.तिवारी उत्तराखंड संस्कृति के कई मैगजीन भीं संपादित कर चुके हैं। पूर्व में वह उत्तराखंड रत्न पुरुस्कार,राष्ट्रीय सेवा योजना हेतु राज्यपाल प्रमाण पत्र , बेस्ट टीचर्स अवार्ड एवम बेहतर प्रशासन के लिए दिव्य हिमगिरि पुरुस्कार से सम्मानित हो चुके हैं।