नैनीताल में दो दिवसीय, डॉo सुशीला तिवारी मेमोरियल सुगम संगीत एवं लोकगीत प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
नैनीताल। शारदा संघ व युगमंच संस्था के तत्वावधान मेंनीताल में दो दिवसीय, डॉo सुशीला तिवारी मेमोरियल सुगम संगीत एवं लोकगीत प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हो गया है l पहले दिन 39 प्रतिभागियों ने अपने सुरों के जादू से सभी को मंत्र मुग्ध किया।प्रसिद्ध संगीतज्ञ प्रेम गोस्वामी एवं डिम्पल जोशी नैनवाल ने निर्णायक के रूप में दिया योगदान। कार्यक्रम को सफल बनाने में शारदा संघ के घनश्याम लाल साह, चंद्र लाल साह, डा0 देवेन्द्र बिष्ट सहित युगमंच के जहूर आलम, जितेन्द्र बिष्ट, भास्कर बिष्ट, नवीन बेगाना, राजेंद्र लाल साह, डी के शर्मा, अदिति खुराना, रफत आलम, मनोज कुमार, हिमांशु पांडे आदि द्वारा योगदान दिया जा रहा है।
Advertisement
Advertisement