कुविवि के प्रो. पंत असम विश्वविद्यालय सिलचार में बने कुलपति

नैनीताल:::: कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर नैनीताल के पूर्व छात्र प्रो.राजीव मोहन पंत के असम विश्वविद्यालय सिलचार केन्द्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति बनने पर शहर में खुशी का माहौल है।
बता दे कि डीएसबी परिसर से वर्ष 1980 में आयरपाटा निवासी प्रो.राजीव मोहन पंत ने अपनी पढ़ाई पूरी की। इससे पूर्व वह बिरला इंस्टीट्यूट भीमताल में लेक्चर तथा नॉर्थ ईस्टर्न रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के पद पर भी कार्यरत रहे। साथ ही वे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट में निदेशक भी रह चुके है। वही अब उन्हें केंद्रीय विश्वविद्यालय सिलचार, असम का वाइस चांसलर नियुक्त किया है ,उनकी इस उपलब्धि से कुमाऊं विश्वविद्यालय के साथ साथ उत्तराखंड राज्य भी गौरवन्नित हुआ है।

कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य को कामना की बधाई प्रेषित करने वालो में प्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.सुहैल जावेद, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ.सीमा चौहान, डॉ.गगनदीप होटी, डॉ.रीतेश साह, डॉ.युगल जोशी, डॉ.ललित मोहन समेत अन्य लोग शामिल रहे।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement