डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज नेहा कोहली ने अपनी पी एच डी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी

नैनीताल l डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज नेहा कोहली ने अपनी पी एच डी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी । नेहा ने ब्रायोफिटिक एक्सप्लोरेशन ऑफ गैरसैण उत्तराखंड विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया । प्रॉफ उमा मेलकानिया पूर्व डीन सी बी एस एच पंतनगर विश्वविद्यालय विशेषज्ञ रही । नेहा कोहली ने अपना शोध कार्य प्रॉफ एस डी तिवारी महिला कॉलेज हल्द्वानी ,प्रॉफ ललित तिवारी डीएसबी परिसर तथा डॉ प्राची जोशी के निर्देशन में पूर्ण की । विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने मौखिक परीक्षा संपन्न कराई । इस अवसर पर प्रॉफ एस एस बरगली ,प्रॉफ किरण बरगली ,प्रॉफ सुषमा टमटा ,प्रॉफ नीलू लोदियाल ,प्रॉफ अनिल बिष्ट , डॉ कपिल खुलबे ,डॉ हर्ष चौहान ,डॉ प्रभा पंत ,डॉ नवीन पांडे ,डॉ हिमानी कार्की , डॉ हेम जोशी , विशाल ,लता ,दिशा , वसुंधरा , मयंक ,रश्मि फर्त्याल ,अदिति ,उपासना ,दिशा लक्ष्मी सहित शोध छात्र उपस्थित रहे । विभाग में पौधारोपण अंतर्गत प्रॉफ उमा मेलकानिया ,प्रॉफ ललित तिवारी ,प्रॉफ एस डी तिवारी गुलाम बाद साह यूनिवर्सिटी राजौरी के डॉ श्रीकर पंत , डॉ नवीन पांडे ,दिशा ,लता ,विशाल , वसुंधरा,लीला ने पान , चांदनी , विट राय के पौधे रोपण कर प्रकृति संरक्षण में अपनी भूमिका सुनिश्चित की ।
