AIWC मुख्यालय से महासचिव मंजू काक ने नैनीताल AIWC नैनीताल शाखा का औचक निरीक्षण किया

नैनीताल l AIWC नैनीताल शाखा का औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने AIWC मुख्यालय से महासचिव मंजू काक ने नैनीताल AIWC नैनीताल शाखा का औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने संस्था को मिले 6 माह के ब्यूटिशिन कोर्स की जानकारी ली तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया । इससे पूर्व नैनीताल ब्रांच की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी सचिव ममता पाण्डे स्टैण्डिग कमेटी मैम्बर मंजू कोटलिया तथा संरक्षक शांति मेंहरा व विधायक सरिता आर्या जी ने उनका स्वागत शाल ओढ़ाकर किया । सचिव ने संस्था के द्वारा किए गए कार्यो का व्यौरा भी उनके सामने रखा तथा आर्थिक मदद की माँग भी की । महासचिव मंजू काक ने नैनीताल ब्रांच के द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यो की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी व्यवसायिक कोर्स कराने के लिए धन आवंटन कराने की बात की । इस अवसर पर उपाध्यक्ष सावित्री सनवाल ,सरस्वती , कोषाध्यक्ष अमिता साह , उपसचिव गीता पाण्डे , नन्दिनी पंत , उपसचिव प्रीति शर्मा, पार्वती मैहरा , प्रधानाचार्या तारा , मीनू बुधलाकोटी , आशा शर्मा ,अरुणिमा पाण्डे, आफरीन ,अजकी तथा सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे ।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement