महायोगी पायलट बाबा ब्रह्मलीन हो गए

नैनीताल l महायोगी पायलट बाबा जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार महायोगी पायलट बाबा उम्र 90 वर्ष लंबी बीमारी के चलते आज दोपहर के समय मुंबई स्थित कोकिला बेन अस्पताल में निधन हो गया। उनकी मृत्यु का समाचार सुनते ही समूचे भारत में जहां-जहां उनके अनुयायी एवं भक्तों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। ख़बर सुनते ही गेठिया स्थित आश्रम में तुरंत पूजा पाठ आदि का सब कार्यक्रम बन्द कर दिया गया है। पूरे क्षेत्र में मृत्यु का दुखद समाचार सुनते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। महंत सिद्धार्थ गिरी ने बताया कि बाबा जी के पार्थिव शरीर को मुंबई से हरिद्वार स्थित उनके आश्रम में भक्तों के दर्शन के लिए लाया जा रहा है। जहाँ उनके पार्थिव शरीर के दर्शन के उपरांत अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्राप्त जानकारी से यह भी ज्ञात हुआ है कि देश विदेशो से उनके भक्त एवं अनुयायी उनके दर्शनाथ एवं अंतिम यात्रा के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement