कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने मंदिर में हुई घंटी व नगदी चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, चोरी के माल सहित अभियुक्त गिरफ्तार

नैनीताल l 1 अप्रैल को वादी चन्द्रशेखर पाण्डे पुत्र आनन्द बल्लभ पाण्डे निवासी रामपुर रोड़ धानमिल कृष्णानगर फेस II हाल पुजारी माँ भगवती शक्तिपीठ श्री केदारपुरम वार्ड नं0- 58 तल्ली हल्द्वानी जिला नैनीताल ने थाने में तहरीर दी कि अज्ञात चोर द्वारा माँ भगवती शक्तिपीठ श्री केदारपुरम तल्ली हल्द्वानी, वार्ड नं0- 58 के मन्दिर का ताला तोड़कर मन्दिर में रखे कुछ सिक्के व कुछ छोटे-बड़े नोट तथा मन्दिर की 04 घन्टियाँ चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मु0 एफ0आई0आर0 नं0- 100/2025 धारा 305(D)/331(4) बी0एन0एस0 अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना उ0नि0 प्रेम राम विश्वकर्मा चौकी मण्डी को सुपुर्द की गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर सदनीय विज्ञान प्रदर्शनी में मंदाकिनी सदन रहा अव्वल

घटना के शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा पुलिस टीम गठित के निर्देश दिए गए। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश यादव द्वारा गठित टीम के अथक प्रयास घटना का अनावरण करते हुए दिनांक 1 अप्रैल 2025 को सचिन सैनी पुत्र कलवा निवासी राजनपुर नंबर दो थाना गदरपुर उधम सिंह नगर को चोरी के माल पीतल की घंटियां तथा 2210 रूपए नगद तथा घटना में प्रयुक्त लोहे का सरिया व पेचकस सहित पीडब्ल्यूडी गेट मण्डी से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर जारी किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 294 वे दिन भी जारी रहा।

गिरफ्तारी टीम
1-उपनिरीक्षक प्रेम विश्वकर्मा प्रभारी चौकी मंडी
2-कॉस्टेबल ललित मेहरा
3- कॉस्टेबल धीरेंद्र सिंह अधिकारी

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement