प्रतिबं​धित क्षेत्र में टेंपो ट्रेवलर लाकर खड़ा करना पड़ा महंगा


नैनीताल। प्र​तिबं​धित क्षेत्र में टैंपो ट्रेवलर से पर्यटकों को लेकर आना चालक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने टैंपो ट्रेवलर चालक के ​खिलाफ कार्रवाई कर टैंपो ट्रेवलर को वापस लौटाया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को रूसी बाईपास एंट्री प्वाइंट पर रोक टोक नहीं होने के चलते यूपी 85 सीटी 9884 टेम्पो ट्रेवलर नैनीताल आ पहुंचा। जब वहां तैनात पुलिस ने वाहन को रोककर पूछताछ की तो पर्यटकों ने बताया कि उन्होंने गूगल में मथुरा जाने का रूट सर्च किया था जो उनको नैनीताल ले आया। इस दौरान उसमें बैठे कुछ पर्यटक मॉलरोड से वाहन ले जाने की जिद करने लगे। जिस पर पुलिस ने उनको नियम बताते हुए रोक लिया। एसआई सतीश उपाध्याय ने बताया कि मथुरा निवासी वाहन चालक सतीश सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए टेंपो ट्रैवलर को वापस भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीष्मकाल में बढ़ती गर्मी एवं पेयजल समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना ने जल संस्थान के अधिकारियों को जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश, यह निर्देश 15 अप्रैल से 20 जून मानसून प्रारंभ होने तक जारी रहेंगे

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement