भीमताल विधान सभा में कास्तकारों को बीमा न मिलने के कारण हो रही समस्या को लेकर बीमा कंपनियों विधायक ने ली बैठक

नैनीताल l भीमताल विधान सभा में कास्तकारों को बीमा ना मिलने के कारण हो रही समस्या को लेकर आज विकास भवन भीमताल में विधायक ने कास्तकारों और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी समेत विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे । बैठक में कास्तकारों ने लंबे समय से बीमा ना मिलने से नाराज़गी जतायी और वेदर टावर व पोर्टल के ज़रिए आ रही समस्या बतायी । साथ ही बीमा ना मिलने से हो रही दिक्कते भी बीमा कंपनी के सामने रखी । इस मौक़े पर विधायक का कहना था की भीमताल विधान सभा के रामगढ़ ,धारी ,ओखलकांडा और भीमताल ब्लॉक कृषि बहुल है और यह ज़्यादातर ग्रामीण कृषि से जुड़े है और सभी ने फ़सलो का बीमा कराया है बावजूद उसके कास्तकारों को बीमे की रक़म नहीं मिल पायी है । जिसको लेकर आज बीमा कंपनी और कास्तकारों साथ एक बैठक का आयोजन किया था और बीमा कंपनी को निर्देशित किया गया है की जल्द कास्तकारों की बीमे की रक़म का भुगतान करे ।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement