प्रकाशनार्थ समाचारहम दूसरों से कैसा व्यवहार करे गोष्ठी सम्पन्नयथा योग्य प्रीति पूर्वक करना चाहिए- प्रो. नरेंद्र आहूजा विवेक

नैनीताल l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में ” हमारा दूसरों से कैसा व्यवहार हो ” विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया I यह करोना काल से 726 वा वेबिनार था l वैदिक प्रवक्ता प्रो. नरेंद्र आहूजा विवेक ने कहा कि हमें सभी से यथायोग्य धर्म अनुसार प्रीति पूर्वक व्यवहार करना चाहिए। हमें किसी से भी व्यवहार करते समय एक बात का चिंतन करना चाहिए कि उसे स्थिति विशेष में हम किसी अन्य व्यक्ति से अपने लिए कैसा व्यवहार अपेक्षित करते हैं वैसा व्यवहार उस स्थिति विशेष में हमें दूसरों के साथ करना चाहिए। इसे स्वआत्मावत व्यवहार भी कहते हैं। नरेंद्र विवेक ने कहा कि हम बचपन में ही बोलना तो सीख जाते हैं परंतु
कब क्या बोलना है यह सीखने में हमारी पूरी आयु बीत जाती है। मुख्य अतिथि डॉ. उमेश सपरा व अध्यक्ष ओम सपरा ने भी शालीन व्यवहार की कामना की जैसा हम देंगे वही लौट कर आएगा. कुशल संचालन परिषद अध्यक्ष अनिल आर्य ने किया व प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया. गायिका पिंकी आर्य, कौशल्या अरोड़ा, जनक अरोड़ा, कमला हंस, रचना वर्मा, प्रवीना ठक्कर, रविन्द्र गुप्ता, संतोष सचान, सुमित्रा गुप्ता 97 वर्षीय, उषा सूद, शोभा बत्रा, सुधीर बंसल आदि के मधुर भजन हुए l

यह भी पढ़ें 👉  मिशन संवाद" – पुलिस बल के मानसिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अभिनव पहल,स्वस्थ उत्तराखण्ड – सशक्त भारत” के संकल्प को साकार करता उत्तराखण्ड पुलिस का संवेदनशील कदम

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement