दंपति टीका के अवसर पर नगर के मां नयना देवी मंदिर में बैठकी होली का आयोजन किया गया

Advertisement

नैनीताल l नगर के रंगकमी के के शाह की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए नैनीताल मे दंपति टीका के अवसर पर श्री मां नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट नैनीताल की पहल पर होली बैठकी का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने बताया कि नैनीताल में दंपती टीका के अवसर पर होली बैठक की परम्परा काफी पहले के के साह जी के समय से चली आ रही थी, लेकिन विगत कुछ वर्षों से ये आयोजन ना हो पाने के कारण इस समृद्ध परम्परा को पुनः शुरू किया जाना सभी संस्कृति प्रेमियों के लिए काफी सुखद एहसास है। इस दौरान युगमंच द्वारा होली महोत्सव के दौरान सम्मानित किये वरिष्ट होल्यार एवं प्रधानाचार्य मनोज पांडे, वरिष्ठ गायक एवं संगीत शिक्षक अजय कुमार, राजेश कुमार सहित उभरते गायकों वीरेंद्र कुमार, पारस, रक्षित साह, संजय, संदीप शानू, आदि ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। साथ ही नैनीताल समाचार द्वारा उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किये गये संगीत कर नवीन बेगाना के साथ संजय कुमार आदि ने तबला मे संगत देते हुए दशावतार मंदिर में भावपूर्ण प्रस्तुतियां देकर आयोजन को अविस्मरणीय बनाने में योगदान दिया। आयोजन के दौरान शहर के गणमान्य लोगों में महेश लाल साह, मंदिर समिति के सचिव हेमंत कुमार शाह, उप सचिव प्रदीप शाह, युगमंच के अध्यक्ष एवं हाल ही में राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित रंगकर्मी जहूर आलम, बिशन सिंह मेहता, रंगकर्मी शिक्षक हिमांशु पांडे, रंगकर्मी अधिवक्ता कौशल साह “नामचीन”, प्रोo अशोक कुमार आदि उपस्थित थे। इस दौरान सभी रंगकर्मियों ने विश्व रंगमंच दिवस पर एक दूसरे को बधाई देते हुए होली की बधाई दीं। राग झिंझोटी आधारित- ऊंचे भवन पर्वत पर बस रही मां, राग काफी में क्या जिन्दगी का ठिकाना आदि प्रस्तुतियां काफी भावपूर्ण रहीं। मंदिर समिति द्वारा आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया l

Advertisement