पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में माउंट कैलाश आठवें दल के यात्रियों के पहुंचने पर कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने माला पहना कर व जूस पिलाकर स्वागत किया ।
पिथौरागढ़ l पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में माउंट कैलाश आठवें दल के यात्रियों के पहुंचने पर कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने माला पहना कर व जूस पिलाकर स्वागत किया । यात्रियों ने शहीद स्मारक स्थल में एक दिया शहीदों के नाम के तहत दीप जलाकर शहीदों को नमन किया । यात्रियों को हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई व शपथ रजिस्टर भरवाया। यात्रियों ने गुंजी जाने से पूर्व नैनी सैनी एयरपोर्ट परिसर में एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण किया। यात्रियों ने दिनेश गुरुरानी द्वारा चलाई जा रही है पर्यावरण संरक्षण के तहत मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में यह मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि वह यात्रा पूरी करने के बाद अपने घर पर भी पौधारोपण करेंगे।
यात्रियों का स्वागत करने वालों में पदम सिंह वेद प्रकाश सौरव खोलिया गोपाल बिष्ट विजय बोरा हर सिंह शेर सिंह महेश कुमार दीपक राजेंद्र सिंह नरेंद्र थापा शामिल रहे।