नैनीताल के सुप्रसिद्ध विद्यालय ऑल सेंट्स कॉलेज में आज गाजियाबाद की थिएटर कंपनी प्रथम पथ द्वारा मानव कॉल द्वारा लिखित और सुधीर राणा द्वारा निर्देशित नाटक पार्क का मंचन किया गया।

Advertisement

नैनीताल l सुप्रसिद्ध विद्यालय ऑल सेंट्स कॉलेज में आज गाजियाबाद की थिएटर कंपनी प्रथम पथ द्वारा मानव कॉल द्वारा लिखित और सुधीर राणा द्वारा निर्देशित नाटक पार्क का मंचन किया गया। यह हास्य व्यंग नाटक दर्शकों को हंसाने के साथ सटीकता से विस्थापन, हानि और मानवीय संबंधों की नाजुकता के साथ साथ आज के युग में परिजनों द्वारा बच्चों पर डाले जाने वाले दबाव जैसे जटिल मु‌द्दों की पड़ताल करता है और सभी दर्शकों के मन में कई मार्मिक प्रश्नों को जागृत करता है। नाटक में एक व्यस्त शहर के पार्क में, तीन पुरुष अचानक एक-दूसरे से मिलते हैं और जल्द ही खुद को साधारण-सी बेंचो के लिए एक मजेदार लेकिन गंभीर बहस में उलझा पाते हैं। हर व्यक्ति मानता है कि उसे ‘परफेक्ट’ बैच की सबसे ज्यादा जरूरत है-एक को शांति चाहिए, दूसरे को अकेलापन और तीसरा अपने अतीत से बचने की कोशिश कर रहा है। शुरू में हल्की फुल्की बातचीत होती है, वह जल्द ही एक गहरी और भावनात्मक बहस में बदल जाती है। बेचों पर उनकी ये छोटी लडाई हमारे जीवन की जटिलताओं का एक गहरा प्रतीक बन जाती है और यह दिखाती है कि हम सभी के अंदर कितनी भावनात्मक लड़ाइयां चलती रहती हैं। हास्य, संवेदनशीलता और
आत्म-चिंतन के क्षणों के माध्यम से हर किरदार के अंदर की ताकत, आत्म-संयम और विशेषता को अपने जीवन में तलाशने की उस ज‌द्दोजहद को सभी दर्शकों ने महसूस किया। नाटक में उदय की भूमिका में अर्जुन नंदा, हुसैन की भूमिका में आदित्य श्रीवास्तव, इति की भूमिका में निधि, नवाज की भूमिका में योगेश पाल और मदन की भूमिका में मनीष चौहान रहे। प्रकाश व्यवस्था में मन वत्स, सेट डिजाइन में योगेश पाल, संगीत में मध्या जैन, परिधान डिजाइन में नव्या जैन ने कार्य किया। इसके अलावा स्टेज मैनेजर का दारोमदार अजय टॉगर ने संभाला। प्रस्तुति के दौरान ऑल सेंट्स की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया, सेंट जोसेफ के प्रधानाचार्य ब्रदर जेरोम, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर के प्रबंधक और कुर्मान्चल बैंक के विनय साह, लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के भुवन त्रिपाठी, वृंदावन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रखी साह समेत प्रख्यात रंगकर्मी जहूर आलम, दीपक बलानी, श्रीमती आशा शर्मा एवं अन्य कला प्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की हेड गर्ल जिजीविषा शर्मा ने किया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement