बारिश के बाद आया कूड़ा, पालिका अधिशासी अधिकारी ने सभाली कमान, कर्मचारियों के साथ सफाई व्यवस्था में जुटे अधिशासी अधिकारी

नैनीताल। बुधवार को भारी बरसात के बाद नगर में गंदगी कई स्थानों पर हो गई थी। नगर के विभिन्न नालों से कूड़ा बहकर नैनी झील में आ गया था, जिससे नैनी झील के किनारों में भारी मात्रा में कूड़ा एकत्र हो गया था। इसके अलावा नालों के चोक होने से कूड़ा बहकर सड़क में एकत्र हो गया था जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर में भारी कूड़े को देखते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा गुरुवार की सुबह से कर्मचारियों के साथ नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गए थे। उन्होंने कर्मचारियों के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया वहीं सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील की के वह कूड़े को पालिका द्वारा स्थापित कूड़ेदानों में ही डाले। अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा 2 दिन पूर्व देहरादून से यहां आए हैं यहां आते ही वह कर्मचारियों के साथ नगर की सफाई व्यवस्था को ठीक करने में जुट गए हैं l नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले लंबे समय से सफाई व्यवस्था नहीं हो रही थी जिससे इन क्षेत्रों में कूड़े के ढेर लगे हुए थे l

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्व विद्यालय की जियोलॉजी विभाग की पूर्व छात्रा अमिता जोशी के उत्तराखंड कोषागार पेंशन तथा हकदारी निदेशक बनने पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभ कामनाएं दी है ।
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement