29 मई से 22 जून 2025 तक सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं हेतु व्यक्तित्व विकास के लिए आनंदशाला शिविर (समर कैंप) का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला देहरादून में शुरू किया गया

देहरादून l छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के आनंदशाला शुरू
शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में 29 मई से 22 जून 2025 तक सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं हेतु व्यक्तित्व विकास के लिए आनंदशाला शिविर (समर कैंप) का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला देहरादून में शुरू किया गया,
शिविर में शाखा दर्शन, संघ विषय पर बौद्धिक, योग, खेल आदि का प्रशिक्षण दिया गया
प्रत्येक दिवस मार्शल आर्ट, कला, चित्रकला, कास्ट कला, लोक संस्कृति, गीत, नृत्य, नाटक, अग्निशमन सेवा, स्वास्थ्य सेवा, सीपीआर, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति का प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन, पौराणिक खेल, पर्वतारोहण, समाचार पत्र का प्रकाशन प्रशिक्षण, सांस्कृतिक गतिविधि, कविता, कहानी एवं संवाद जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा, शिविर में कक्षा 1 से 12वीं तक के 150 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं,
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं शिविर संयोजक- स्वामी एस. चन्द्रा ने बताया की पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के साथ संस्था का एमओयू हस्ताक्षर हो चुके हैं, जिससे सृजन समाज विषय पर UPES पेट्रोलियम विश्वविद्यालय से 16 प्रशिक्षु प्रशिक्षण हेतु 1 जून से 31 जुलाई तक संस्था के साथ मिलकर कार्य सीखेंगे,
स्वामी जी ने बताया की संस्था के लिए यह गर्व की बात है साथ ही शिविर में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को भ्रमण भी कराया जाएगा समाज की गतिविधि को अपने अनुभव से देख सकेंगे,
शिविर का शुभारंभ में डॉ. ललित नारायण मिश्रा (अपर निदेशक- शहरी विकास निदेशालय), गुरदेव सिंह वार्ने (प्रबंध निदेशक- उत्तरांचल पीजी कालेज ऑफ मेडिकल साइंस), डॉ राजेश सिंह- (एचओडी ,उत्तरांचल तकनिकी विश्वविद्यालय), सिद्धार्थ स्वामी, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह बिष्ट तथा संस्था के अध्यक्ष स्वामी एस. चन्द्रा द्वारा किया जाएगा.








