आनंदशाला में पंचम दिवस आर्ट ऑफ लिविंग एवं कला कृतियां बनाई गई-

देहरादून I शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में दिनांक- 25 दिवसीय आनंदशाला शिविर के पंचम दिवस में छात्र-छात्राओं को आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से ध्यान की विभिन्न क्रियायें कराई गई,
आर्ट ऑफ लिविंग के मीडिया प्रभारी नितिन जैन, राज्य संयोजक नंदिता सिंह, जय प्रकाश शुक्ला, अभिलाषा द्वारा मन को एकाग्र्त करने की ध्यान की विभिन्न क्रिया उच्चारण एवम् नैत्र बंद रखने और कल्पना मेँ खो जाने का अभ्यास कराया गया,
इस शिविर में बच्चों को बेकार पड़ी पत्तियों एवं सूखे फूलों से पेपर पर विभिन्न आकृतियां बनवाई गई ज़िसमें मुख्यरुप से शिविर संयोजक – स्वामी एस. चन्द्रा, नीरज उनियाल, ज्ञानेश दीवान, अध्यापिका श्रीमती रोशनी इष्टवाल, सुश्री ललिता नौडियाल, यूपीईएस के प्रशिक्षु सर्वश्री वंश ठाकुर, वेदिका गंभीर, तन्मय शर्मा, तनिष्का नवानी, तनुज बिष्ट, शाहिद अली, उपासना गौड़ ने गतिविधियां कराया गया, इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने स्वामी जी एवं सहयोगियों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की, प्रशिक्षुओं के लिए निम्नलिखित कार्य करने की योजनाएं बनाई गई जिसमें प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों मैं प्रतिभाग करना है:-
1- प्रत्येक दिन की रिपोर्टिंग,
2- शिविर में उपस्थित सभी प्रतिभागियों छात्र-छात्राओं की प्रोफ़ाइल बना कर तैयार करना,
3- एरिया मैपिंग का कार्य करना जहां कार्य किया जा रहा है,
4- सभी इंट्रेंस कोई एक बाल केंद्रित गतिविधि को बनाएंगे व उसको अपनी इच्छाशक्ति के अनुसार करवाएंगे।








