कुमाऊं विश्वविद्यालय और भारतीय प्रबंधन संस्थान, काशीपुर के बीच हुआ समझौता
नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल और भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), काशीपुर के बीच अनुसंधान, प्रशिक्षण और शैक्षणिक कार्यों में परस्पर साझेदारी एवं सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह समझौता कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान एस. रावत और आईआईएम काशीपुर के निदेशक प्रोफेसर सोमनाथ चक्रवर्ती की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस एमओयू के अंतर्गत दोनों संस्थान संयुक्त रूप से अनुसंधान परियोजनाओं, शैक्षणिक कार्यक्रमों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को सशक्त बनाएंगे, जिससे छात्रों और शिक्षकों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर दीवान एस. रावत ने कहा कि यह सहयोग न केवल शिक्षण और शोध की गुणवत्ता को उन्नत करेगा, बल्कि उद्योग और शिक्षा के बीच की दूरी को भी कम करेगा, जिससे विद्यार्थियों को व्यावसायिक दुनिया में सीधे जोड़ने का रास्ता बनेगा। आईआईएम काशीपुर के निदेशक प्रोफेसर सोमनाथ चक्रवर्ती ने इस समझौते पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस साझेदारी से दोनों संस्थान एक-दूसरे की विशेषज्ञता का लाभ उठाकर ज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू सकेंगे एवं समझौते के माध्यम से दोनों संस्थान आने वाले समय में शिक्षा जगत में ठोस बदलाव लाने की दिशा में मिलकर काम करेंगे।