नैनीताल पुलिस की नशे की विरुद्ध कार्यवाही, भवाली के नथुआखान से 962.17 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल l मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 को साकार करने के लिए एस0एस0पी0 नैनीताल द्वारा सभी अधीनस्थों को जनपद में वृहद स्तर पर अभियान चलाकर नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने तथा नशा तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जिस आदेश के क्रम में डॉ जगदीश चन्द्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल(नोडल अधिकारी ANTF नैनीताल), सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण तथा उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक भवाली के नेतृत्व में ANTF तथा थाना भवाली पुलिस टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान भवाली क्षेत्र के रामगढ़ नथुआ खान रोड काफलधारी मोड़ के पास से अभियुक्त देवेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र प्रताप सिंह बिष्ट निवासी ग्राम लॉशज्ञानी, थाना भवाली, जनपद नैनीताल उम्र 25 वर्ष को 962.17 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली भवाली में FIR NO- 06/25 धारा 8/20 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 23 मार्च 2025 को हल्द्वानी स्थित एमबीपीजी मैदान में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा

पुलिस टीमः-

1. उप निरीक्षक मोहन सिंह ANTF

2. उप निरीक्षक गुलाब सिह कम्बोज चौकी प्रभारी रामगढ़ कोतवाली भवाली।

3. कांस्टेबल सोनू सिंह ANTF

यह भी पढ़ें 👉  बाजार में जीप दौड़ने वाले की पहचान की, वाहन होगा सीज

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement