05 यूके नेवल यूनिट एनसीसी, नैनीताल द्वारा आयोजित सेलिंग अभियान (मेनू कैंप)

नैनीताल l 05 यूके नेवल एनसीसी यूनिट, नैनीताल द्वारा संचालित सेलिंग अभियान (मेनू कैंप) का पंचम दिवस भी जोश और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ। कैडेट्स ने आज 28 किलोमीटर की नौकायन यात्रा पूरी की। इसके साथ ही अब तक कुल 151 किलोमीटर की सेलिंग पूरी हो चुकी है, जो उनकी शारीरिक क्षमता, समर्पण और टीम भावना का परिचायक है।
आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कैडेट्स ने सेलिंग, परेड, 0.22 एमएम राइफल फायरिंग तथा छोटी आग्नेयास्त्रों के संचालन से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह प्रशिक्षण न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला रहा, बल्कि उन्हें जिम्मेदार और सतर्क नागरिक बनने की दिशा में भी मार्गदर्शन प्रदान करता है।
कैप्टन मृदुल शाह (कमान अधिकारी) ने कैडेट्स के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, इस प्रकार का समग्र प्रशिक्षण एक बेहतर सैनिक और नागरिक के निर्माण में सहायक होता है।
शिविर के संचालन में एग्जीक्यूटिव ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर अनिल मनहास, चीफ पेट्टी ऑफिसर विक्रांत सिंह, पेट्टी ऑफिसर रवि कुमार, लीडिंग कॉम्युनिकेशन सतीश शर्मा और पेट्टी ऑफिसर सनी कुमार, आदि का सक्रिय सहयोग रहा।

Advertisement