05 यूके नेवल यूनिट एनसीसी, नैनीताल द्वारा आयोजित “सेलिंग अभियान (मेनू कैंप)”

नैनीताल l 05 यूके नेवल एनसीसी यूनिट, नैनीताल द्वारा संचालित “सेलिंग अभियान (मेनू कैंप)” के चतुर्थ दिवस का आयोजन आज अत्यंत उत्साह और समर्पण के साथ संपन्न हुआ। कैडेट्स ने आज 35 किलोमीटर की नौकायन यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की, जिससे अब तक शिविर की कुल नौकायन दूरी बढ़कर 123 किलोमीटर हो गई है। यह आंकड़ा कैडेट्स की निरंतर मेहनत, अनुशासन और टीम भावना का प्रमाण है।
आज के प्रशिक्षण सत्र में कैडेट्स ने सेलिंग के साथ-साथ सीमनशिप, बोट रिगिंग तथा बाढ़ जैसी आपातकालीन परिस्थितियों में बचाव से जुड़ी जानकारी प्राप्त की।
इसके अतिरिक्त, एक दल को ट्रैकिंग के लिए टिफिन टॉप भेजा गया, जहां उन्होंने टीम वर्क और निर्णय क्षमता को व्यवहार में उतारने का अनुभव प्राप्त किया। पर्यावरणीय चेतना को बढ़ावा देने हेतु ‘पेड़ लगाओ, धरती बचाओ’ विषय पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसे स्थानीय लोगों और पर्यटकों द्वारा सराहना मिली। नाटक के पश्चात सभी कैडेट्स द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया, जिससे शिविर के सामाजिक और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व की भावना और सशक्त हुई।
कमान अधिकारी कैप्टन मृदुल शाह ने आज की गतिविधियों पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि, प्रशिक्षण के साथ-साथ सामाजिक और पर्यावरणीय सहभागिता, एक पूर्ण सैनिक और नागरिक की पहचान है। कैडेट्स ने आज इस संतुलन का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है। शिविर के आयोजन में एक्स ओ लेफ्टिनेंट कमांडर अनिल मनहास, विक्रांत सिंह (चीफ पेट्टी ऑफिसर), रवि कुमार (पेट्टी ऑफिसर), सतीश शर्मा (लीडिंग कॉम्युनिकेशन), तथा सनी कुमार (पेट्टी ऑफिसर) शामिल रहे।

Advertisement