कुमाऊं विश्वविद्यालय की भीमताल स्थित परिसर में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत के मार्गदर्शन में बृहद रूप से स्थानीय जनों को वृक्ष वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

भीमताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय की भीमताल स्थित परिसर में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत के मार्गदर्शन में बृहद रूप से स्थानीय जनों को वृक्ष वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम भी संचालित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत ने उपस्थित छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए विश्वविद्यालय में शैक्षिक एवं शोध के उन्नयन हेतु विविध कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला एवं छात्र व शोधार्थियों के हित में विश्वविद्यालय द्वारा प्रारंभ की गई। उन्होंने विद्यार्थियों से विभिन्न फैलोशिप योजनाओं का लाभ लेने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम में वृक्ष वितरण कार्यक्रम प्रख्यात पर्यावरण विद् डॉक्टर आशुतोष पंत के सहयोग से परिसर में वृक्षों का वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर पंत ने प्रत्येक व्यक्ति से जीवन काल में कम से कम 31 वृक्ष लगाने का आह्वान करते हुए वृक्षों के संरक्षण का आह्वान किया। कार्यक्रम में परिसर निदेशक प्रोफेसर एल के सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए परिसर की अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर वीना पांडे ने सभी अतिथि गणों का स्वागत किया एवं उपस्थित समस्त क्षेत्र की जनता को वृक्ष वितरण करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में संकायाध्यक्ष, तकनीकी संकाय प्रोफेसर कुमुद उपाध्याय, विभागाध्यक्ष प्रबंध अध्ययन विभाग प्रोफेसर अमित जोशी, विभागाध्यक्ष भेषज विज्ञान विभाग प्रोफेसर अनीता सिंह, विभागाध्यक्ष जैव प्रौद्योगिकी प्रोफेसर तपन कुमार नैलवाल, प्रोफेसर अर्चना नेगी साह, डॉक्टर तीरथ कुमार, कुलानुशासक डॉक्टर रिशेंद्र कुमार, डॉ संतोष उपाध्याय, डॉक्टर हितेश पंत, डॉ मंजू, डॉ लक्ष्मण सिंह रौतेला, हीरा किरौला, गिरीश भट्ट, पूर्व सभासद आशा उप्रेती सहित भारी संख्या में स्थानीयजन एवं परिसर के शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  झील से बिग हैड व कॉमन कार्प निकालना जारी

Advertisement
Ad Ad
Advertisement