हस्ताक्षर अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा
नैनीताल l ऑल इंडिया वूमेन’ कॉन्फ्रेंस का हस्ताक्षर अभियान का दूसरा दिन जिसमें लगभग एक हजार से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए साथ ही संस्था के उद्देश्य महिला बलात्कार एवं हत्या जैसे जघन्य अपराध पर fastrack court में फांसी का कानून लागू होना चाहिए जिस को आम जनता का समर्थन है जिन से बहनों का निवेदन रहेगा कि महिला सुरक्षा में सख्त से सख्त कानून बनाया जाए दस हजार लोगों के सहमति पत्र के साथ जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा l संस्था की अध्यक्षा श्रीमती मुन्नी तिवारी, स्टैंडिंग कमेटी की मैंबर मंजू कोटलिया, सदस्य निवर्तमान सभासद गज़ाला कमाल, सदस्य मीनू बुलाकोटी, सदस्य सरस्वती खेतवाल मौजूद रहे आने वाले दिनों मे हस्ताक्षर अभियान जारी रहेगा l
Advertisement