करीब 50 साल से दुकान के कब्जेदार से कब्जा खाली
नैनीताल l करीब 50 साल से दुकान के कब्जेदार से कब्जा खाली मामला कुछ इस प्रकार है, दुकान मालिक डॉक्टर झा की तल्लीताल बाजार की दुकान को रवि सेठ के पिता के द्वारा करीब 50 साल पहले से किराए पर ली गई थी तब से इनके परिवार का ही कब्जा बना रहा,मामला कोर्ट पहुंचा और डाक्टर नवीन झा के पक्ष में फैसला आ गया और आज असल मालिक को कोर्ट के आदेशानुसार कब्जा काबिज करा दिया गया l
Advertisement