निगम कर्मियों का आंदोलन जारी रहा

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आह्वान पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधा रोपण आंदोलन 386 वे दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन।।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।। पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।।। के तहत आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जहां कारगिल शहीदों को नमन किया गया। वहीं आंदोलन के 386 वे दिन कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उनके द्वारा शहीद स्मारक स्थल पिथौरागढ़ में आठ कुमाऊं रेजीमेंट RHENOCK BATTLION SIKKM के कर्नल ऐश्वर्या जोशी कमांडिंग ऑफिसर वह उनकी पूरी टीम के नाम से एक पौधा कारगिल शहीदों के नाम के तहत पौधा रोपण किया गया।गुरुरानी ने कहा कि उनका पौधारोपण आंदोलन जारी रहेगा।
