वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा ने सड़क दुर्घटनाओं और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चप्पे-चप्पे में चलाया चैकिंग अभियान, नियमों का उल्लंघन करने वाले 116 वाहन चालकों के विरुद्ध तथा अराजकता फैलाने वाले 17 अराजकतत्वों पर पुलिस ने की कार्यवाही

नैनीताल l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशों पर, सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा सड़क दुर्घटनाओं और अपराधों में अंकुश लगाने के लिए लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान का उद्देश्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कड़ी कार्यवाही करना और सार्वजनिक स्थलों पर अराजकता को रोकना* है।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी शहर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग के साथ-साथ होटल, ढाबों और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 611 वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें *116 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
साथ ही, सार्वजनिक स्थानों पर अराजकता फैलाने वाले 17 अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सार्वजनिक स्थलों पर मर्यादा बनाए रखें, ताकि समाज में अनुशासन और शांति बनी रहे।

यह भी पढ़ें 👉  तल्लीताल में टैक्सी बाइकों के लिए शुरू की पार्किंग

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement