ग्राम सभा अधोड़ा का विधायक सरिता आर्या ने निरीक्षण किया
नैनीताल / बुधवार को ग्राम सभा अधोड़ा रोड जो की बरसात के कारण बंद पड़ी थी, बहुत भारी मात्रा मै मलवा आने के कारण दो जे सी बी मशीनों के कारण तेज गति से नही हो पा रहा था, गाँव वालो के अनुरोध पर क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या द्वारा आज पोक्लैंड मशीन को क्षेत्र मैं आज भेजा गया और स्वम् ही क्षेत्र मैं अधिकारियों के साथ बंद पड़े मार्ग का निरीक्षण किया गया / ही रोड खोलने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया, विधायक के साथ पूर्व दर्जा राज्य मंत्री श्रीमती शांति मेहरा, मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, मुकेश मेहरा, दीवान सिंह मेहरा, भास्कर पांडे, विक्रम कनवाल, ग्राम प्रधान श्रीमति प्रेमा मेहरा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गणेश मेहरा, धीरज ढैला, भगवान् मेहरा, पदम सिंह मेहरा, नंदन बल्लभ, देवेंद्र सिंह, आदि ग्रामीण जनता के साथ मौके का निरीक्षण किया।
Advertisement
Advertisement