आनंदशाला शिविर में 17वें दिन बच्चों को कहानी लिखने की जानकारी दी.

देहरादून I शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में 25 दिवसीय आनंदशाला शिविर के 17वें दिवस शिविर संयोजक स्वामी चन्द्रा ने सभी छात्रों को कहानी लिखने के लिए प्रेरित किया, क्योंकि इसी शिविर की गतिविधियों को लेकर एक समाचार-पत्र का प्रकाशान बच्चों द्वारा किया जाना है, इससे लिखने का अभ्यास भी होगा,
श्रीमती गायत्री भण्डारी ने आर्ट के विभिन्न वस्तुओं का प्रयोग सिखाया जैसे – टेविल लैंप, फूलदान, मेडिकल बाक्स, दीवार हेंगींग, पेंसिल बॉक्स तथा खाली बोतल से गुडिया बनाना सिखाया, ज़िससे बच्चें इनको कचरा समझ कर इधर उधर नही फेंके ओर सहित से प्रयोग करके घरको सजायें,
यूपीईएस एवं देवभूमि के प्रशिक्षुओं ने अपने-अपने ग्रुप के छात्र- छात्राओं को प्रतिदिन की कार्यवाही बच्चों से ज़ानकारी ली तथा उनसे काम कराया, शिविर संयोजक स्वामी चन्द्रा ने प्रतिदिन की तरह यूपीईएस एवं देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के प्रशिक्षुओं के साथ समाज सेवा विषय पर संवाद सत्र में चर्चा की,
वंश ठाकुर, तनुज बिष्ट, सुश्री तनिष्का नवानी, सुश्री वेदिका गंभीर, सुश्री उपासना गौड़, अकुल चौधरी, तन्मय शर्मा, शाहीद अली, सूरज छेत्री, सुश्री आशिन थापा, सुश्री विनीता, नीरज छेत्री, त्रियेश पुन:, ने सभी को अभ्यास कराया.