हाईकोर्ट चिकित्सालय के चीफ फार्मसिस्ट दिनेश चंद्र पांडे के सेनावृत हो जाने पर शनिवार को समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गए। उनके मृदुल व्यवहार और कार्यक्षमता की खूब प्रशंसा की गई

नैनीताल: हाईकोर्ट चिकित्सालय के चीफ फार्मसिस्ट दिनेश चंद्र पांडे के सेनावृत हो जाने पर शनिवार को समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गए। उनके मृदुल व्यवहार और कार्यक्षमता की खूब प्रशंसा की गई। वक्ताओं ने कहा कि श्री पांडे ने कर्मठता के साथ पूरे कार्यकाल में सेवा प्रदान की। उनके कार्यकाल को सदा याद किया जाता रहेगा। उन्होंने मैदानी समेत पर्वतीय क्षेत्रों में विषम परिस्थितियों में अपनी सेवा प्रदान की है। उनका कार्यकाल बेदाग रहा और सदा प्रशंसनीय रहा। विदाई समारोह में इस अवसर पर हाई कोर्ट चिकित्सालय में तैनात एलएमएस रावत , डॉ. रेशु, जानकी भंडारी, सुरेश चंद्र जोशी, अनूप, याकूप, समेत पत्नी उमा पांडे, आशीष पांडे, प्रियंका पांडे, ऋचा जोशी, कमल जोशी, निर्मला ओली समेत अन्य लोग मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन चीप फर्मासिस्ट एल पी डोढ़ियाल ने किया

Advertisement