एनसीसी कैडेट्स ने सीखे सुरक्षित बैंकिंग के गुर

Advertisement

नैनीताल:::: 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी नैनीताल के तत्वाधान में सात दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन भारतीय स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर रानू भंडारी, अविनाष, तुहिना व दिनेश चंद्रा द्वारा साइबर क्राइम, नेट बैंकिंग, योनो बैंकिंग, एजुकेशन लोन सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान आदि के विषय मे कैडेट्स को जानकारी प्रदान की गई।
इसके पश्चात कुमाऊं विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कला व विभागाध्यक्ष भूगोल प्रोफेसर आर के पांडे द्वारा कैडेट्स को आपदा प्रबंधन के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई उन्होंने कहा कि आपदा पर हमारा नियंत्रण नहीं है परंतु बेहतर प्रबंध द्वारा हम आपदा के प्रभावों को कम कर सकते हैं। उन्होंने कैडेट्स को बताया कि वे अपने घर में आपदा प्रबंधन प्लान तैयार करें, अपने घर के लोगों को दो समूहों में बांट दें तथा आप किसी आपदा आने की स्थिति में दोनों समूह अलग-अलग सुरक्षित निकल कर किसी एक स्थान पर मिल सकते हैं। इस तरह से अपने को सुरक्षित रख कर समाज के अन्य लोगों को भी सुरक्षित किया जा सकता है और तत्कालिक सहायता प्रदान की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान एनसीसी कैडेट्स हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं उन्होंने कैडेट्स विभिन्न आपदाओं का उदाहरण देकर उनसे सीख लेकर अपने लिए आपदा प्रबंधन प्लान बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सब0 ले0 डॉ0 रीतेश साह ने आमंत्रित अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के दौरान सब0 ले0 शैलेन्द्र चौधरी, सब0 ले0 गोविंद बोरा, सब0 ले0 नवीन धुसिया, सब0 ले0 जय बोरा, चीफ इंस्ट्रक्टर सुनीत बलूनी, जयभान, नितेश चंद्रा, पंकज ओली, हेमंत कुमार, नवनीत, कमलेश जोशी, रमेश तिवारी , दीपक साह, टी पी थापा, कमलेश बोरा आदि सहयोग दे रहे है। कार्यक्रम का संचालन कैडेट करणजीत सिंह ने किया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement