नगर के विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने आलूखेत में पौधारोपण किया

नैनीताल l नगर के पर्यावरण प्रेमियों ने सैकड़ों पेड़ लगाकर पर्यावरण संतुलन का प्रयास किया। संगठनों ने आलूखेत क्षेत्र में माँ वैष्णव देवी मंदिर के आसपास फल समेत विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लगाए।
नैनीताल में कैलाखान से गेठिया जाने वाले मार्ग में पड़ने वाले आलूखेत स्थित माँ वैष्णव देवी मंदिर के टीले पर आज नासा, ग्रीन आर्मी, जय श्री राम सेवा दल, हनुमान भक्त, मिशन मेरा पहाड़ संगठनों के सदस्यों ने वृक्षारोपण किया। सदस्यों ने लैला मजनू, पांगड, पय्या, बांज, खरसू, घिंघारू, किलमोडा, अंगु, तिलौज, पदम के साथ अमरूद, रीठा, जामुन आदि फल के कुल 260 वृक्षों का रोपण किया। सदस्यों ने पर्यावरण के लिए खतरनाक कूरी झाडियों को निकाला और वृक्ष लगाए। पौधारोपण कार्यक्रम में पंकज बिष्ट, नितिन कार्की, भूपेंद्र बिष्ट, किशोर ढेला, करन, विक्की सोनकर, सुनील, सूरज, मोहित, रवी फ़र्त्याल, आदित्य ‘दत्ति’, पान सिंह ढेला, यशपाल रावत, योगेश साह, सुरेश सोनकर, अक्षय कुमार, मुकेश, आकाश, अजय, जय जोशी, कंचन, रवि कुमार आदि शामिल थे l

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय प्राथमिक उच्च विद्यालय सिगड़ी घुग्घू में आर्शीवाद क्लब के द्वारा बच्चों को स्कूल बैगतथा पेंसिल सेट दिया गया

Advertisement
Ad
Advertisement