पर्यटक को कार में लाल नीली बत्ती लगाना पड़ा महंगा,पुलिस ने की चालानी कार्रवाई

नैनीताल l मल्लीताल में एक पर्यटक को अपनी कार में लाल व नीली बत्ती लगाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने बत्ती हटाते हुए कार चालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार मल्लीताल क्षेत्र में एक पर्यटक कार में नीली व लाल बत्ती लगाकर लाइन तोड़ते हुए आगे निकलने लगा। लाल नीली बत्ती देख मौके पर मौजूद पुलिस भी कार को आगे निकलने में मदद करने लगी। लेकिन जाम होने के कारण कार के रुकने पर पुलिस ने पूछताछ की तो पर्यटक ने कार में लाल व नीली बत्ती अवैध रूप से लगाई पाई गई। जिस पर पुलिस ने कार में लगी बत्ती निकाल दी। टीएसआई हरीश फ़र्त्याल ने बताया कि काशीपुर निवासी प्रिंस के खिलाफ एमवीएक्ट के तहत चालानी कार्रवाई भी की गई है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधा रोपण आंदोलन 193वे दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement