जय श्री राम सेवा दल’, ‘जय श्री राम सेवा दल युवा वाहिनी’, ‘हनुमान भक्त’, विश्व हिंदू परिषद व उसके समर्थक संगठनों नए नगर के मंदिरों में जल चढ़ाया

नैनीताल l ‘जय श्री राम सेवा दल’, ‘जय श्री राम सेवा दल युवा वाहिनी’, ‘हनुमान भक्त’, विश्व हिंदू परिषद व उसके समर्थक संगठनों की बीती 31 जुलाई की सवेरे भोले के भक्त ‘कांवड़िए’ नैनीताल से हरिद्वार के लिए विदा हुए और उसी रात हरिद्वार पहुंचे। रात्रि आराम के बाद दूसरे दिन १ को वो दोपहर 12:45 बजे में जल लेकर नैनीताल के लिए लौटे और दो तारीख की 6:52 में सवेरे नैनीताल पहुंचे l सवेरे 9 बजे ठंडी सड़क मंदिर और माँ नयना देवी मंदिर में इन भोलों ने शिवलिंग में जल चढ़ाया।
भगवा ध्वज तले कन्या पूजन संस्कार निभाया गया। इस दूसरी डांक कांवड़ यात्रा में युवा का एक जोश देखने को मिला इस बीच जल को कहीं भी विश्राम नहीं दिया जाता है। यात्रा में मंनोज कुमार, आकाश, मंनोज, शौर्य, जतिन, जय, आदित्य, आकाश, टायसन, अंशु, जतिन, कुलदीप, अनिकेत, कुनाल बेदी तरुण, जगदीश, लवी, संदेश, अंशुल कुमार, विक्की, सोनू, रजत, सौरभ, अजय, दीपक, जतिन आदि भक्त शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement