दो पहिंया वाहनों की पार्किंग में पार्क होने लगे चार पहिंया वाहन चालक

नैनीताल। तल्लीताल में टैक्सी बाइकों के लिए बने पार्किंग स्थलों पर टैक्सी बाइकों से पहले ही चार पहियां वाहन पार्क होने लगे हैं। पार्किंग स्थलों के बाहर बैनर लगने के बाद भी न तो लोग नियमों का पालन कर रहे हैं ना ही विभाग ही नियमों का पालन करा पा रहा है।
बता दें कि शहर से टैक्सी वाहनों को हटाने से पूर्व ही प्रशासन की ओर से उनके पार्किंग के लिए धर्मशाला में पार्किंग स्थल बनाया था। शहर से टैक्सी बाइकों को हटाने के बाद कई बाइकें पार्किंग स्थल पर पार्क की जा चुकी हैं। लेकिन सोमवार को नैनीताल में बाइकों के साथ पार्किंग स्थल मेें टैक्सी व निजी चार पहिंया वाहन भी पार्क पाए गए। जबकि गेट पर पीआरडी जवान को तैनात किया गया है। मामले मेें संयुक्त मजिस्ट्रेट ने बताया कि दो पहिंया वाहनों की पार्किंग में केवल दो पहिंया वाहन ही पार्क किए जाएंगे। यदि चार पहिंया वाहन पार्क हो रहे हैं तो डीडीए को सही व्यवस्थाएं बनाने के लिए निर्शेशित किया जाएगा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad