सूखाताल वार्ड को ओबीसी आरक्षित करने पर पूर्व सभासद भड़के
नैनीताल। सूखाताल वार्ड को लगातार दूसरी बार ओबीसी महिला करने पर पूर्व सभासद भड़क गए हैं उन्होंने कहा कि यदि इस सीट को ओबीसी से नहीं हटाया गया तो वह न्यायालय जाने को मजबूर होंगे l शासन ने निकाय चुनाव के लिए अध्यक्ष और वार्ड सभासदों के लिए आरक्षण सूची जारी कर दी है। इसी सूची के तहत नैनीताल सूखाताल वार्ड को लगातार दूसरी बार ओबीसी महिला आरक्षित का प्रस्ताव करने पर पूर्व सभासद भूपाल सिंह कार्की भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि सूखाताल वार्ड का आरक्षण न्यायोचित नहीं है। कहा कि मेट्रोपोल क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के बाद ओबीसी वर्ग के बड़े पैमाने पर मतदाता शहर छोड़ चुके हैं। 2018 में ओबीसी मतदाता अधिक होने के कारण यह सीट आरक्षित की गई थी। अतिक्रमण हटने के बाद तीन-चार सौ ओबीसी के लोगों का नाम मतदाता सूची से हट चुके हैं। इसके बाद ओबीसी का आरक्षण गलत किया गया है। भूपाल ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में आरक्षण को लेकर आपत्ति दाखिल की है। उन्होंने कहा कि यदि सीट को ओबीसी से नहीं हटाया गया तो न्यायालय जाने को मजबूर होंगे l